September 7, 2024

शहीदों के याद में सम्मान दिया गया

Spread the love


उमर फारूक उर्फ छोटे अंसारी
पडरौना कुशीनगर

पडरौना स्थित भारतीय रिपब्लिकन पार्टी मंडल प्रभारी सीताराम मौर्य के आवास पर बीते दिन शहीदों के सम्मान में बैठक की गई । आपको बता दें कि भीमा कोरेगांव महार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने ब्रिटिश इंडिया सेना के झंडे के तहत सन 1800 में 1 जनवरी को क्रूर पेशवा की सेना को अदम्य साहस और अपने युद्ध कौशल के बल पर पेशवा को बंदी बनाकर अंग्रेज अधिकारी को सौंप दिया था। 500 महार योद्धा मुंबई के मूल निवासी थे। अंग्रेजी सरकार ने कोरेगांव में शहीद हुए 22 महार सैनिकों की याद में 1835 में शहीद स्मारक का निर्माण कराया है जहां प्रतिवर्ष 1 जनवरी को शहीदों के सम्मान में विशाल कार्यक्रम होता है जिसमें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर , ललई सिंह यादव, महामना रामस्वरूप वर्मा तथा प्रदेश सरकार के बड़े नेता शामिल रहे है। इसी अमर शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया। इस कार्यक्रम एवं बैठक में निर्मल साहा, रामा भारती, सभासद इंदु देवी, नगर पंचायत खड्डा कैलाश भारती, अमृता मौर्या, अमरदीप मौर्य, असलम अंसारी, निधि सिंह मौर्य, सहित दर्जनों भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक शामिल रहे।

23020cookie-checkशहीदों के याद में सम्मान दिया गया