गौ तस्कर और अपराधियों की खैर नहीं – प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा
आर.एन.पांडेय
अमिट रेखा/तमकुहीराज। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत जनहित में कई निरीक्षकों में किया फेरबदल।
गौरतलब है कि पडरौना कोतवाली रहे प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार शुक्ला को हाटा, तरया सुजान रहे प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को पडरौना, हाटा रहे प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह को तरया सुजान, पूर्व में जनपद के कई थानों में रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट निरीक्षक अमित शर्मा को साइबर थाना से तमकुहीराज सहित पांच और अन्य निरीक्षकों का हुआ है तबादला। निरीक्षक अमित शर्मा के नाम से ही खौफ खाते हैं अपराधी। बताते चलें कि निरीक्षक अमित शर्मा इस जिले के कई थानों का कमान संभाल चुके हैं। इनके क्रियाकलाप से जनता में बहुत ही लोकप्रियता रही है। इनके यहा पोस्टिंग से थाना क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों में हर्ष है। साथ अपराधियों तथा गौ तस्करों में हड़कंप का माहौल है।
More Stories
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप
एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम