July 26, 2024

मुख्य मंत्री के फरमान को ठेंगा दिखाते कुशीनगर के अधिकारी

Spread the love

मुख्य मंत्री के फरमान को ठेंगा दिखाते कुशीनगर के अधिकारी

एनएच 28 (हाईवे) के बीचो-बीच टैक्सी स्टैंड बनाकर होती वसूली भारी

अमिट रेखा /क्राइम रिपोर्टर /आनन्द गुप्त /कुशीनगर

  कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर बघौच मोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग द्वारा एनएच 28 (हाईवे) के बीचो-बीच टैक्सी स्टैंड बनाकर दिन रात लाठी डंडा के बल पर छोटे एवं भारी वाहनों से पैसा वसूली का सिलसिला बेखौफ रूप से जारी है । मुख्य मंत्री के फरमान को ठेंगा दिखाते कुशीनगर के अधिकारी दुर्घटना का शिकार होते यात्री माला मॉल होते स्टैंड धारक ।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के गोरखपुर से बिहार जाने वाली एन एच 28 पर टैक्सी स्टैंड माफियावो का बोलबाला है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का फरमान है, कि स्वस्थ भारत के तहत शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सड़कों से अतिक्रमण को हटाकर यातायात दुर्घटनाओं को कम करने का समुचित इन्तजाम किया जाय। वही फाजिलनगर बघौच मोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग द्वारा एन एच 28 हाईवे के बीचो-बीच टैक्सी स्टैंड बनाकर मनमाने ढंग से राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध कर लाठी डंडा के बल पर आवा गमन होने वाले छोटे-बड़े बहनों को रोककर  धना दोहन किया जाता है। फाजिलनगर के बघौच मोड़ के पास बिचो बिच सड़क पर      को लेकर आये दिन दुर्घटना होती रहती है। और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।कोई ऐसा वर्ष नहीं कि सैकड़ो लोगो का एक्सीडेंट में जान गवानी न पड़ी हो और हर बर्ष सैकड़ो लोग अपंग होते है इस सम्बन्ध में जब हाईवे अधिकारी से दुरभाष से संपर्क किया किया गया तो  उनका कहना था कि हाइवे का टोल आवा गमन होने वाले छोटे बड़े वाहनों से प्रत्येक 60 किमी पर वसूला जाता है, जहां तक हमारे जानकारी में एनएच 28 एवं उसके पटरी पर किसी प्रकार कि वसूली नहीं होनी चाहिए यह नियम विरुद्ध है ।

150070cookie-checkमुख्य मंत्री के फरमान को ठेंगा दिखाते कुशीनगर के अधिकारी