प्रधानमंत्री आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत
सभासद प्रतिनिधि की सह पर आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप
अमिट रेखा/जगदीश सिंह/हाटा कुशीनगर
स्थानीय तहसील क्षेत्र के उपनगर सुकरौली अंतर्गत वार्ड नंबर 6 ननई नगर निवासी दिव्यांग जनार्दन प्रसाद पुत्र त्रिवेणी ने उपजिलाधिकारी हाटा को शिकायती पत्र देकर पात्र होने के बावजूद भी अब तक प्रधानमंत्री आवास से वंचित होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत के नगर पंचायत में शामिल होने के बाद हमारे परिवार को आवास का लाभ मिलने की उम्मीद जगी थी कि अब हम लोगों के सर पर भी छत होगा। विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से मेरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु अब तक इसका लाभ दिलाये जाने से वंचित रखा गया है। उपजिलाधिकारी को दिए गए पत्र में शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि वार्ड निवासी एक व्यक्ति द्वारा सभासद प्रतिनिधि की सह पर आवास दिलाने के नाम पर पैसा लिया जाता है और जो पात्र पैसा नहीं देते हैं उन्हें आवास का लाभ लेने से वंचित कर दिया जाता है,हम गरीब और असहाय हैं। शिकायत कर्ता ने उक्त प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्रवाई कर आवास का लाभ दिलाने की मांग की है।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम