सुगन्ध गुप्ता अमिट रेखा
कुशीनगर/बनकटा बजार |
विकासखंड फाजिलनगर के ग्राम तरुअनवा स्थित धर्म टोला शिव मंदिर में शनिवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की भीड़ जुटी रही। नेत्र विशेषज्ञों ने मरीजों की आंखों की जांच कर दवाएं और जरूरी सलाह दी।
ग्राम तरुअनवा धर्म टोला शिव मंदिर में राज आई क्लिनिक जौरा बाजार द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ जुटी रही। नेत्र सहायक आलोक उपाध्याय,डाक्टर एके श्रीवास्तव ने शिविर में आए 135 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया, जिसमें मरीजों को चश्मा व दवाएं दी गईं। डाक्टरों ने बताया कि बढ़ती उम्र में आंखों से संबंधित बीमारियां बढ़ जाती है। ऐसे में नियमित जांच बेहद जरूरी है। समाज सेवी पवन कुमार कुशवाहा ने कहा आंखों के बिना मानव जीवन बेकार है,समय समय पर इस प्रकार के शिविरों से गरीबों को फायदा मिलता है।
नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में जुटी मरीजों की भीड़
नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
229700cookie-checkनेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला
नगर पंचायत दुदही में सीलिंग की जमीन हो रहे अवैध निर्माण