अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज। किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता है। कार्यकर्ताओ के त्याग एवं समर्पण के बलबूते ही भाजपा एक मजबूत लोकतांत्रिक दल के रूप में उभर कर आया है। कार्यकर्ताओ के दम पर केंद्र में मोदी व प्रदेश में योगी की सरकार देश व आम आदमी के हितो को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। आज मोदी सरकार के कारण भारत की साख अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है। उसके मूल में देवतुलय कार्यकर्ताओ का महत्वपूर्ण योगदान है।
गुरुवार को तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के रामचंदरपुर में स्थित रामसकल इंटरमिडिएट कालेज में आयोजित कार्यकर्ताओ के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ का दायित्व है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिले इसके लिए सार्थक प्रयास करे तथा केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करे। उन्होंने कार्यकर्ताओ को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा कार्यकर्ताओ के हितों की प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि संगठन में निश्वार्थ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ के सम्मान पर ठेस नही आने दिया जाएगा। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता केशव पाण्डेय, जिला मंत्री अतुल श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सेवरही धनंजय तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय राय, मंडल अध्यक्ष आंनद मिश्र आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजक रामाशीष मिश्र एवं कालेज के प्रधानाचार्य प्रेमचंद्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी, नीरज पाण्डेय, उपेन्द्र चौहान, अभिषेक शुक्ला, विरेंदर पाण्डेय, आरएन पाण्डेय, अमरेश मिश्र, मिथलेश राय, विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप
एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम