अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर:- मंगलवार को गोरखपुर जिले के नोडल अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लिए बनाए गए भवन को देखा। साथ ही इंजीनियर से वार्ता कर भवन के निर्माण की तिथि भी पूछी। इंजीनियर ने बताया कि एक जनवरी तक हर हाल में भवन बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंप देंगे।उन्होंने वैक्सीन भवन के आसपास गंदगी देखकर नाराजगी जताई। कहा कि साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। भवन निर्माण की सामग्री देखी और कहा कि गुणवत्ता पूर्ण काम होना चाहिए। अगर इसमें लापरवाही होती है तो कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने उन्हें बताया कि वैक्सीन रखने के लिए फ्रिज मिल चुके हैं। सीरिंज भी आ चुकी है। लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। कोविन पोर्टल पर स्वास्थ्य कर्मियों की सूची भी अपलोड कर दी गई है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एडीएम फाइनेंस राजेश सिंह, सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी, एसीएमओ डॉ. नीरज पांडेय आदि मौजूद रहे।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला
नगर पंचायत दुदही में सीलिंग की जमीन हो रहे अवैध निर्माण