July 27, 2024

कोरोना वैक्सीन के रख रखाव की नोडल अधिकारी ने ली जानकारी

Spread the love

अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव

ब्यूरो गोरखपुर:- मंगलवार को गोरखपुर जिले के नोडल अधिकारी संजय आर भूसरेड्डी, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लिए बनाए गए भवन को देखा। साथ ही इंजीनियर से वार्ता कर भवन के निर्माण की तिथि भी पूछी। इंजीनियर ने बताया कि एक जनवरी तक हर हाल में भवन बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंप देंगे।उन्होंने वैक्सीन भवन के आसपास गंदगी देखकर नाराजगी जताई। कहा कि साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। भवन निर्माण की सामग्री देखी और कहा कि गुणवत्ता पूर्ण काम होना चाहिए। अगर इसमें लापरवाही होती है तो कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने उन्हें बताया कि वैक्सीन रखने के लिए फ्रिज मिल चुके हैं। सीरिंज भी आ चुकी है। लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। कोविन पोर्टल पर स्वास्थ्य कर्मियों की सूची भी अपलोड कर दी गई है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एडीएम फाइनेंस राजेश सिंह, सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी, एसीएमओ डॉ. नीरज पांडेय आदि मौजूद रहे।

18930cookie-checkकोरोना वैक्सीन के रख रखाव की नोडल अधिकारी ने ली जानकारी