अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर:-गोरखपुर जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) खत्म हो गए हैं। सोमवार को वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने इसे लेकर हंगामा किया। साथ ही सीएमओ से शिकायत करने कार्यालय पहुंच गए। इस पर सीएमओ ने किसी तरह 10 वायल एआरवी उपलब्ध कराए। इसके बाद 50 लोगों को वैक्सीन लगा। लेकिन इस बीच 200 से अधिक लोग वापस लौट गए। जानकारी के मुताबिक जिले में एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत है। सीएचसी-पीएचसी पर वैक्सीन लग नहीं रहा है। इसकी वजह से सबसे अधिक भीड़ जिला अस्पताल में हो रही है। प्रतिदिन 150 से 200 से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। सोमवार को काफी संख्या में मरीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने वैक्सीन कक्ष के बाहर एआरवी खत्म होने की सूचना लगा दी। इसके बाद मरीज भड़क गए। अस्पताल प्रशासन ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। उन्हें बताया गया कि अस्पताल में वैक्सीन पांच दिनों से खत्म है। इसे लेकर शासन को डिमांड भेजा गया है। इस पर मरीज नहीं माने। इसके बाद वह सीएमओ कार्यालय पहुंचकर सीएमओ से शिकायत की। किसी तरह सीएमओ ने 50 वायल अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध कराया। तब जाकर 50 लोगों को वैक्सीन लगा। जिला अस्पताल में काफी संख्या में लोग एआरवी लगवाने पहुंच रहे हैं। कड़ाके के ठंड के बीच जिले में कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अस्पताल में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में 1310 वायल वैक्सीन के मिले थे। एक वायल में पांच लोगों को वैक्सीन लग रही है। एक महीने 20 दिन के अंदर 65 सौ लोगों को वैक्सीन लग गई।डेढ़ हजार वायल की मांग की गई जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ अभय चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन संकट को देखते हुए 1500 वायल की मांग की गई है। अगले एक से दो दिन में वैक्सीन मिल जाएंगे। इसके बाद लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
More Stories
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला
नगर पंचायत दुदही में सीलिंग की जमीन हो रहे अवैध निर्माण
मुख्य मंत्री के फरमान को ठेंगा दिखाते कुशीनगर के अधिकारी