अमिट रेखा संवाददाता भटनी
भटनी देवरिया अठाईस तारीख दिन समोवार को देवरिया जिले में पुलिस विभाग के हुये बडे़ स्थान्तरण के अंतर्गत भटनी थाने के कुल 11 पुलिस जवानों का स्थान्तरण देवरिया पुलिस लाइन को हो गया जो कास्टेबल भटनी से देवरिया पुलिस लाइन गये है वे सभी 2018 बैच के है इन कास्टेबलो में रविन्र्द कुमार,अवनीश कुमार,शहनवाज,आदील अहमद,सतेन्र्द कुमार,शिव कुमार,राजेन्र्द कुमार,प्रविण कुमार,जवाहर बिंद, रामाकांत पाल,व सुग्रीव कुमार है।
191000cookie-checkभटनी थाने से देवरिया पुलिस लाइन 11 काँन्स्टेबलों का हुआ स्थान्तरण
More Stories
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला
नगर पंचायत दुदही में सीलिंग की जमीन हो रहे अवैध निर्माण
मुख्य मंत्री के फरमान को ठेंगा दिखाते कुशीनगर के अधिकारी