February 19, 2025

भटनी थाने से देवरिया पुलिस लाइन 11 काँन्स्टेबलों का हुआ स्थान्तरण

Spread the love

अमिट रेखा संवाददाता भटनी

भटनी देवरिया अठाईस तारीख दिन समोवार को देवरिया जिले में पुलिस विभाग के हुये बडे़ स्थान्तरण के अंतर्गत भटनी थाने के कुल 11 पुलिस जवानों का स्थान्तरण देवरिया पुलिस लाइन को हो गया जो कास्टेबल भटनी से देवरिया पुलिस लाइन गये है वे सभी 2018 बैच के है इन कास्टेबलो में रविन्र्द कुमार,अवनीश कुमार,शहनवाज,आदील अहमद,सतेन्र्द कुमार,शिव कुमार,राजेन्र्द कुमार,प्रविण कुमार,जवाहर बिंद, रामाकांत पाल,व सुग्रीव कुमार है।

19100cookie-checkभटनी थाने से देवरिया पुलिस लाइन 11 काँन्स्टेबलों का हुआ स्थान्तरण