सड़क की भूमि में मकान निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप
अमिट रेखा /पटहेरवा कुशीनगर
पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव जोगिया बिचली पट्टी निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के चार व्यक्तियों ने सार्वजनिक सड़क की भूमि में पक्का निर्माण कर सड़क को अवरुध्द कर दिया है।जबकि गांव सभा के पहले पर तहसीलदार न्यायालय ने इन सभी को सड़क से बेदखली का आदेश दिया है।
पीड़ित ब्रजभूषण राय ने जिलाधिकारी को दिए शिकायत में कहा कि उसके गांव के दबंग किस्म के चार व्यक्तियों ने अपने दबंगई के बल पर सड़क भूमि पर पक्का निर्माण कराकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया है।जिससे पूरे गांव के लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।गांव सभा द्वारा तहसीलदार न्यायालय में इस वाबत एक वाद दाखिल किया था।उक्त वाद में तहसीलदार न्यायालय ने इन लोगों द्वारा सड़क पर किया गया अतिक्रमण को हटाने का आदेश पारित किया गया है।लेकिन अभी तक सड़क से अतिक्रमण नही हटा है।पीड़ित ने मांग की है कि तत्काल सड़क की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए
।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली