अमिट रेखा परवेज़ आलम
हतवा भटनी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के अंतर्गत भटनी थाना क्षेत्र के कुरमौटा गांव की निवासी धाना देवी पत्नी रमाशंकर के भूमि पर विपक्षी उमेश रणजीत अमित प्रवीण आकाश रमाशंकर सिंटू पंकज करन के द्वारा अवैध क़ब्ज़ा किया जा रहा था तब धाना देवी ने कब्जा करने से रोका तो विपक्षियों ने गाली गुप्ता देते हुए धाना देवी के साथ अभद्रता करते हुए धाना देवी का बलाउज फाड़ दिया और अश्लील हरकत करने लगे जिसको देखकर धाना देवी का पति रमाशंकर रोकने गया तो उसको भी मारे पीटे और धाना देवी के जेठ व जेठानी को भी मारे पीटे और उनके वाहन को काफी नुकसान किया और जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी जिस पर धाना देवी ने भटनी थाने पर जाकर तहरीर दी तहरीर के अनुसार भटनी थाने पर विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसमें धारा 147 323 504 506 452 427 354 356 आईपीसी व 3 (1) sc-st एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और विपक्षियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है
More Stories
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला
नगर पंचायत दुदही में सीलिंग की जमीन हो रहे अवैध निर्माण
मुख्य मंत्री के फरमान को ठेंगा दिखाते कुशीनगर के अधिकारी