December 4, 2024

दबंगों के द्वारा किया जा रहा है काश्तकारी भूमि पर अवैध कब्जा

Spread the love

अमिट रेखा परवेज़ आलम

हतवा भटनी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के अंतर्गत भटनी थाना क्षेत्र के कुरमौटा गांव की निवासी धाना देवी पत्नी रमाशंकर के भूमि पर विपक्षी उमेश रणजीत अमित प्रवीण आकाश रमाशंकर सिंटू पंकज करन के द्वारा अवैध क़ब्ज़ा किया जा रहा था तब धाना देवी ने कब्जा करने से रोका तो विपक्षियों ने गाली गुप्ता देते हुए धाना देवी के साथ अभद्रता करते हुए धाना देवी का बलाउज फाड़ दिया और अश्लील हरकत करने लगे जिसको देखकर धाना देवी का पति रमाशंकर रोकने गया तो उसको भी मारे पीटे और धाना देवी के जेठ व जेठानी को भी मारे पीटे और उनके वाहन को काफी नुकसान किया और जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी जिस पर धाना देवी ने भटनी थाने पर जाकर तहरीर दी तहरीर के अनुसार भटनी थाने पर विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसमें धारा 147 323 504 506 452 427 354 356 आईपीसी व 3 (1) sc-st एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और विपक्षियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है

20240cookie-checkदबंगों के द्वारा किया जा रहा है काश्तकारी भूमि पर अवैध कब्जा