October 12, 2024

शादी का झांसा देकर बलात्कार तथा जान से मारने का आरोप

Spread the love


विनय कुमार मिश्र संवाददाता अमिट रेखा
नकहनी भटनी देवरिया
जनपद देवरिया के भटनी थाना अंतर्गत वीरसिंहपूर गाव की एक लड़की ने थाने मे यह तहरीर दी है कि प़डरि पांडेय थाना खुखुन्दु के एक व्यक्ती ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया है। लड़की ने बताया कि यह व्यक्ती हमेशा उसके साथ शादी की बात करता था और कहता था कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा और हमेशा मेरे साथ बलात्कार करता रहा । आखिरकार हद तब हुई जब लड़की शादी की बात को लेकर अडिग हो गई । लड़की की उम्र 23 वर्ष है और उसके कहे अनुसार वह लड़का शादी से इंकार करने लगा । लड़की ने जब बात ऊपर तक पहुचाने की बात की तो लड़के की तरफ से लड़के सहित उसके कुछ अन्य लोग लड़की के परिवार के साथ घर मे घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दे डाली । लड़के का नाम मंसूर अंसारी पुत्र इजराइल अंसारी है जो प़डरि पांडेय
थाना खुखुन्दु जनपद देवरिया का निवासी है । मंसूर के साथ इसके पिता इजराइल अंसारी और माता शकीला खातून भी इस घटना मे सम्मिलित हैं। इनके खिलाफ आई पी सी की धारा 376,323,504,506 और 452 लगाया गया है

20220cookie-checkशादी का झांसा देकर बलात्कार तथा जान से मारने का आरोप