December 26, 2024

समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज के पूर्व विधायक कासिम अली ने डाक बंगले में की बैठक

Spread the love

आगामी 2022 चुनाव जीतने की रणनीति पर कार्यकर्ताओं से की गई राय मशविरा

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अगस्त माह में कार्यक्रम तमकुही राज में लेने पर भी हुई चर्चा

अमिटरेखा— कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज—— कुशीनगर
तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र 331 मैं सभी पार्टियों ने विधान विधानसभा के चुनाव को जीतने की तैयारी में अपनी अपनी बैठक में तैयारियां शुरू कर दी हैं उसी परि पेक्ष में शनिवार के दिन तमकुहीराज स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक कासिम अली ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की बैठक में 2022 की तैयारी पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई इस इस बैठक में बूथ स्तर की तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया तो विधानसभा अध्यक्ष से शीघ्र बूथ कमेटी का गठन कर विधानसभा में सभी नेताओं की एक बैठक बुलाने का भी चर्चा हुई साथही अगस्त माह 2021 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का तमकुही राज विधानसभा में कार्यक्रम लेने की चर्चा की गई साथही समाजवादी पार्टी के जुझारू नेताओं ने इस बार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की भी बात कही तथा पार्टी में चल रहे मनमुटाव को दूर करने की लिए भी चर्चा की गई सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के लिए एक स्वर से सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली इसके लिए तन मन धन से मेहनत और प्रयास करने की संकल्प लिया इस अवसर पर पूर्व छात्र सभा जिलाध्यक्ष राकेश यादव पूर्व विधायक कासिम अली नूर हसन अंसारी राहुल यादव पप्पू यादव परवेज आलम इत्यादि सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

71550cookie-checkसमाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज के पूर्व विधायक कासिम अली ने डाक बंगले में की बैठक