February 17, 2025

आंबेडकर के सम्मान में बसपा ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा – पडरौना आंबेडकर चौक से पदयात्रा कर जिला मुख्यालय पहुंचे बसपा कार्यकर्ता

Spread the love

आंबेडकर के सम्मान में बसपा ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा

– पडरौना आंबेडकर चौक से पदयात्रा कर जिला मुख्यालय पहुंचे बसपा कार्यकर्ता

– कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

– भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश कुमार और कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक प्रेम नारायण राय को सौंपा

अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रमेश कुमार की अगुवाई में पडरौना आंबेडकर चौक से जिला मुख्यालय तक पदयात्रा निकाली। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम के हवाले से एडीएम न्यायिक प्रेमनारायण राय को सौंपा।
बसपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रमेश कुमार की अगुवाई में पडरौना स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पदयात्रा शुरू की। हाथों में आंबेडकर का चित्र लिए गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला मुख्यालय पर धरना सभा के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि गृह मंत्री ने आंबेडकर के खिलाफ बयानबाजी कर देश के करोड़ों उनके अनुयायियों को ठेस पहुंचाई है। मंडल प्रभारी सुरेश कुमार गौतम ने कहा कि अमित शाह का बयान केवल अशोभनीय ही नहीं बल्कि उनकी जातिवादी मानसिकता को भी दर्शाता है। पूर्व जिलाध्यक्ष रितेश कुमार सागर ने कहा कि गृहमंत्री के बयान ने बहुजन समाज के आत्म सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। जिला प्रभारी रामनाथ चौहान ने बाबा साहब के सम्मान में गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, जिला महासचिव अवध नारायण गौतम, श्याम सुंदर राजभर, रफीउद्दीन अंसारी, मनोज कुमार गौतम, श्रीराम कुमार, डॉ. चंद्रिका प्रसाद, अवधेश कुमार, प्रदीप कुमार आर्य, राकेश आर्य, सुभाष भाष्कर, नरसिंह प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद, महेश प्रसाद, शिवमंगल प्रसाद, पूर्व जज केपी मौर्य, हरिनारायण प्रसाद, मुन्ना भारती, प्रवीण गौतम, रोहित निगम, गामा प्रसाद, संजय गौतम आदि मौजूद रहे।

172570cookie-checkआंबेडकर के सम्मान में बसपा ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा – पडरौना आंबेडकर चौक से पदयात्रा कर जिला मुख्यालय पहुंचे बसपा कार्यकर्ता