
अमिट रेखा
अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया
कुशीनगर।पिपरासी तटबन्ध के निगरानी के लिए बीते रात निकले गश्ती दल का सामना एक विशाल मगरमच्छ से हो गया। मगरमच्छ को देखकर अभियंता एवं मजदूरों के होश उड़ गए। अभियंता अमरकांत मंडल ने बताया कि मोबाइल एंबुलेंस को लेकर रात में गश्त पर निकले थे, उसी दौरान 1.7 किलोमीटर पिपरासी के पास एक मगरमच्छ दिखाई दिया। यह देख लोगों के होश उड़ गए, ट्रैक्टर की लाइट मगरमच्छ की तरफ कर दिया गया, उसके बाद वो बांध को पार कराकर गंडक नदी में प्रवेश कराया गया। इससे मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। यह मगरमच्छ कटाई भरपुरवा गांव और बिहार के पिपरासी गांव के बंधे के पास दिखा था।
717500cookie-checkकटाई भरपूरवा के पास मिला मगरमच्छ
More Stories
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार
तमकुहीराज पुलिस ने 12 राशी गोवंशी पशुओं के साथ 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जनपद में पानी की किल्लत लोग परेशान