कुशीनगर जनपद में पानी की किल्लत लोग परेशान
शुद्ध पानी पीने को तरसते सरकारी कर्मचारी
अमिट रेखा कुशीनगर
कुशीनगर जनपद में गर्मी का ज्यो-ज्यों परवान चढ़ते जा रहा है , तयो-त्यों शुद्ध पानी की किल्लत बढ़ती जाती है। जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिलने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नलों से पानी लाकर कर्मचारी व ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है , अशुद्ध पानी पर भी लोगों का तांता लगा रहता है क्या शहर है क्या है गांव देहात लोग लाचार कर्मचारी परेशान अधिकारी मालामाल बाबू करते हैं धमाल
मिली जानकारी के मुताबिक गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत बढ़ रही है. जहां एक तरफ ग्राम सभाओं को शुद्ध पेयजल सिंचाई की व्यवस्था व जलापूर्ति वाटर हार्वेस्टिंग जल संरक्षण जल संचय सारा कार्य ग्राम विकास विभाग के हवाले है। कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर ब्लॉक के कर्मचारी शुद्ध पानी पीने के लिए तरस रहे है. फाजिलनगर ब्लॉक परिसर में आरो प्लांट वाटर फिल्टर तो लगवाया गया था पर मेंटेनेंस के अभाव में इसे कूड़े में फेंक दिया गया जिसके कारण ग्रामीणों से लेकर आम आदमी तक को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आज बढ़ती आबादी को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है जिसका जिम्मेदार अधिकारीगण तो है,अपने लिए आरो पानी बोतल पानी भरकर अपने लिए लाते हैं, पर छोटे कर्मचारी व आम आदमी के बस की बात नहीं , जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिलने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, नलों से पानी लाकर कर्मचारी व ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। अशुद्ध पानी पर भी लोगों का तांता लगा रहता है , ब्लाक परिसर के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत का नल जल योजना के तहत सप्लाई पानी दिन में 15 से 20 के लिए आता तो है पर दिन में लोग पानी के लिए तरस जाते हैं जिसे स्थानीय लोगो में आक्रोश ब्याप्त है।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ