February 18, 2025

पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी

Spread the love

पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी

अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर। जिले के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के ग्राम सखवनिया खुर्द टोला निरभईया के पोखरे में दो मासूम बच्चों का शव मिला। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
जानकारी के मुताबिक गांव के पश्चिमकी ओर पोखरे में मंगलवार की शाम को 4:30 बजे करीब दो मासूम बच्चों का शव मिला। शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। तब तक परिजन भी आ गए और शव की शिनाख्त
दनियाल पुत्र सगीर उम्र 04 वर्ष) और अयान पुत्र अजहरुद्दीन उमर 05 वर्ष के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सुबह 10 बजे करीब खेलने के लिए घर से निकल गए थे। काफी देर हो जाने के बाद जब बच्चे घर नहीं आये तो परिजनों को चिंता हुई काफी तलाश के बाद जब पोखरे की ओर तलाश किया तो पता चला। सूचना पर मय फोर्स एसएचओ कुबेरस्थान अजय कुमार मौर्या पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी हुई थी।

172610cookie-checkपोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी