July 27, 2024

गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

Spread the love

अमिट रेखा-संतोष पाठक
कुचायकोट गोपालगंज

गुरु पूर्णिमा के मौके पर खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कुचायकोट प्रखंड के प्रसिद्ध बेलवनवा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर के महंत जयप्रकाश दास और अध्यात्मिक गुरु पंडित बलराम पाठक को सम्मानित करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस क्रम में मंत्री जनक राम द्वारा दोनों धर्म गुरुओं को फूल माला के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जनक राम ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मठ मंदिरों के महंत और धर्मगुरुओं को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करने का निर्देश प्राप्त हुआ था ।पार्टी के उक्त निर्देश के आलोक में शनिवार को कुचायकोट प्रखंड के बेलवनवा के एनएच 27 के किनारे स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन के साथ धर्म आचार्यों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस क्रम में मंदिर के महंत जयप्रकाश दास और धर्माचार्य पंडित बलराम पाठक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की सनातन काल से भारत में गुरु शिष्य की परंपरा रही है ।गुरु को यहां भगवान से भी ऊंचा दर्जा हासिल है। ऐसे में गुरुओं का सम्मान करते हुए उसे आशीर्वाद की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।गुरु सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश प्रधान ,अनूप श्रीवास्तव, राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, प्रकाश लाल श्रीवास्तव ,चंद्रिका कुशवाहा, अखिलेश शाही,अमरेश शाही, प्रफुल्ल कुमार, संजय कुशवाहा समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

71520cookie-checkगुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित