देवरिया(सू0वि0) 02 जनवरी। । विशाल किसान मेला का आयोजन 04 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से बंगरा बाजार, विकास खण्ड, भाटपाररानी में सलेमपुर सांसद रवीन्द्र कुशवाहा द्वारा किया गया है। इस किसान मेले में कृषकों को कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी स्टालों के माध्यम से दी जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन ने यह जानकारी देते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे आयोजित इस किसान मेला में अपने-अपने विभाग का स्टाल लगवाना सुनिश्चित करें, जिससे किसानों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके ।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।
223700cookie-checkविशाल किसान मेला का आयोजन 04 जनवरी को
More Stories
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला
नगर पंचायत दुदही में सीलिंग की जमीन हो रहे अवैध निर्माण
मुख्य मंत्री के फरमान को ठेंगा दिखाते कुशीनगर के अधिकारी