December 27, 2024

तीन बच्चों की मां जेवर नकदी लेकर प्रेमी संग फुर्र

Spread the love

अमिट रेखा
शक्ति ओम सिंह की रिपोर्ट
खजनी गोरखपुर

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपार निवासिनी अपने तीन बच्चों की मां अपने घर से जेवर और नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।उसके पति बबलू ने सिकरीगंज थाना में न्याय की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में पति ने बताया कि तेईस दिसम्बर को हम गोरखपुर गये थे वह तीनों बच्चों और घर में रखा जेवर व 60 हजार नगद लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई । इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। देर शाम तक घर न लौटने पर चिंता होने लगी। बाद में पता चला कि वह घर से 60 हजार रुपये और जेवरात लेकर प्रेमी के साथ चली गई है।वह फोन पर किसी से हमेशा बात करती रहती है । इस संबंध मे थाना प्रभारी उपेन्द्र मिश्रा जांच कर कार्रवाई करने को कहा है ।

19040cookie-checkतीन बच्चों की मां जेवर नकदी लेकर प्रेमी संग फुर्र