अमिट रेखा
शक्ति ओम सिंह की रिपोर्ट
खजनी गोरखपुर
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के जद्दूपट्टी गांव के समीप सिकगंज गोरखपुर मार्ग पर सोमवार की शाम अनियंत्रित ट्रक पलट गया।चालक व् खलासी बाल बाल बचे।बडहलगंज की तरफ से ओभर लोड कबाड़ लाद कर खलीलाबाद जारही ट्रक के ऊपर लदा कबाड़ काफी ऊचा होने के कारण।ट्रक अनियंत्रित होने लगा ड्राइबर कुछ समझ पता की बिच सड़क पर पलट गया।इस हादसे में ड्राइबर और खलासी बाल बाल बच गए। इन्हे मामूली छोटे आई है। सुचना पाकर मोके पर सिकरीगंज पुलिस पहुच कर ट्रक ड्राइबर व् खलासी को उपचार के लिए। स्थानीय हॉस्पिटल भेज दी ।ट्रक ड्राइबर मोतिहारी बिहार का रहने वाला है
190700cookie-checkअनियंत्रित होकर पलटी ओभर लोडेड ट्रक बड़ा हादसा होते होते बचा ड्राइवर व् खलासी बाल बाल बचे
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा