अमिट रेखा
शक्ति ओम सिंह की रिपोर्ट
खजनी गोरखपुर
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपार निवासिनी अपने तीन बच्चों की मां अपने घर से जेवर और नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।उसके पति बबलू ने सिकरीगंज थाना में न्याय की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में पति ने बताया कि तेईस दिसम्बर को हम गोरखपुर गये थे वह तीनों बच्चों और घर में रखा जेवर व 60 हजार नगद लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई । इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। देर शाम तक घर न लौटने पर चिंता होने लगी। बाद में पता चला कि वह घर से 60 हजार रुपये और जेवरात लेकर प्रेमी के साथ चली गई है।वह फोन पर किसी से हमेशा बात करती रहती है । इस संबंध मे थाना प्रभारी उपेन्द्र मिश्रा जांच कर कार्रवाई करने को कहा है ।
190400cookie-checkतीन बच्चों की मां जेवर नकदी लेकर प्रेमी संग फुर्र
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..