आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है,वेश्यावृत्ति का गोरखधंधा
पुलिस को ही लपेट लिया देह व्यापार संचालकों ने ,आखिर कब तक इसी तरह चलता रहेगा, कौन है जिम्मेदार
अमिट रेखा/कुशीनगर
कुशीनगर शहर में अराजक तत्व फिर से सक्रीय होने लगे हैं।इस समय जहां जुआ,सट्टा और अबैध शराब की बिक्री का काम जोरों पर चल रहा है।वहीं विभिन्न हिस्सों में देह व्यापार कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा है, यह धंधा न सिर्फ शहर के बाहरी हिस्सों में नहीं बल्कि रिहायशी क्षेत्र में भी बिना रोक-टोक के चल रहा है स्थानीय कसया सहित एन एच 28 पर बने होटल/लॉज/पैलेसो सहित कुशीनगर के आस्था नगरी में बने सैकड़ो होटलों में देह व्यापार का गोरख धंधा जोरों पर चल रहा है, जहां कुछ समय पहले पुलिस ने छापेमारी करके ग्राहकों सहित संचालकों को भी काबू में किया था परन्तु यह काम और जोरों-सोरो पर चल पड़ा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल मालिक अपनी पहुंच पर सियासी रसूख का हवाला देकर ग्राहकों को हर तरह की गारंटी देते हैं, वहीं कई स्थानों पर तो बाहर से आती लड़कियों ने अपना ठिकाना बनाया है जिसका नेटवर्क फोन पर चलता है।
शहर के बुद्धिजीवी वर्ग ने प्रशासन से मांग किया है कि इस गैर कानूनी धंधे पर नकेल कसी जाए ताकि समाज और खास कर नौजवान वर्ग इसके दुष्प्रभाव से बच सके।
इन अड्डो के अलावा शहर में कुछ होटल में जहां ताश खेलने वाले को कमरे किराए पर दिए जाते हैं,वहां घंटे के हिसाब से हजारों रुपए वसूलकर ग्राहकों को सब ठिकाने मुहैया करवाए जाते हैं पूर्व के समय पुलिस ने एक होटल में छापेमारी करके इस तरह की कार्रवाई का पर्दाफाश भी किया था, परंतु आज फिर ज्यादातर कुछ होटल वालों ने इस काम को पुनः बेखौफ शुरू कर दिया है।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारियां,
बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है, कि इस सरेआम चल रहे अनैतिक धंधे का समाज पर बुरा असर पड़ता है,कुछ दिनों पूर्व एक अड्डे पर रेड के दौरान काबू किए गए ग्राहकों में से एक दसवीं कक्षा का विद्यार्थी जो घर से परीक्षा देने आया था,जानकारी के अनुसार अड्डे की संचालकों द्वारा स्थानीय क्षेत्र में आसपास के गांव शहरों के अलावा नजदीकी राज्य की लड़कियों और ग्राहकों के साथ नेटवर्क बनाया गया है।हाईटेक जमाने में फोन से काम चलाया जाता है,और यहां इसी इलाकों में घरों के अंदर भी बेखौफ होकर ग्राहकों को बुलाया जाता है।
पूछे जाने पर स्थानीय कुछ सूत्रों ने बताया कि हमेशा पुलिसकर्मी भी यहां आते रहते हैं। एक बार कुछ स्थानीय लोगो ने कुछ दिन पूर्ब प्रशासन को सिकायत किया था,परन्तु तरह-तरह की धमकिया आने लगी थी,कि जिसको जहा शिकायत करना हो कर ले कोई कुछ भी नहीं विगाड़ सक्ता तथा यह भी कहना था।कि इस खेल में कई नामचीन चेहरे संलिप्त है, होटल एवं लाज संचालको के डर से कोई भी स्थानीय विरोध नही करता है न ही पुलिस को सुचना देता है,पिछले कई वर्षो से यहाँ देह ब्यापार चलने के कारण समाज का माहौल बिगड़ रहा है।स्थानीय शहर ही नहीं बल्कि दूर के लोग यहाँ पहुचते है,और धंधे में लगे देह ब्यापारी आइटम मंगाकर पैसे के अनुरूप पेश करते है,दिन रात लोगो का जमावड़ा लगा रहता है। स्थानीय लोगो में महिलाओ और लडकियों को घर से निकलना मुस्किल रहता है तथा लोगो में भय ब्याप्त है, अब देखना है की जनहित में शासन/प्रशासन के लोग कब तक ऐसे कार्यो में लिप्त लोगो को प्रोटेक्शन दे रही है या कोई ठोस कार्यवाही कर रही है।
More Stories
कुशीनगर मे प्रधान ने जबरन किसान के खेत के बगल मे चकनाली की जगह बनवा दिया था चकरोड
तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर बडी नहर में गिरी,बाल बाल बचे वाहन चालक समेत एक युवती
सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू यादव के आवास पर पहुंचे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का बुके देकर किया स्वागत