November 13, 2024

गोरखपुर गेस्ट हाउस केस की सीबीआई जांच की मांग 

Spread the love
गोरखपुर गेस्ट हाउस केस की सीबीआई जांच की मांग 
अमिट रेखा/संजय कुमार /गोरखपुर 
डॉक्टर-सिपाही विवाद में सिपाही को न्याय दिलाने हेतु 15 अक्टूबर को गोरखपुर गए आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सिंचाई डाक बंगले में उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की सीबीआई जांच की मांग की है.
डाक बंगले के केयरटेकर जितेंद्र कुमार ने थाना कैंट को दी अपनी शिकायत में कहा था कि वे बिना आवंटन के ही बलपूर्वक डाक बंगले में घुस गए थे  मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि यह आरोप पूरी तरह गलत है और सिर्फ उच्चस्तरीय राजनीतिक दबाव में दर्ज किया गया है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मुकदमे की सही विवेचना किसी भी स्थिति में गोरखपुर में नहीं हो सकती है और इसकी सत्यता सामने लाने के लिए सीबीआई जांच आवश्यक है.अतः उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से यह मुकदमा सीबीआई को संदर्भित किया जाने की मांग की है.
169720cookie-checkगोरखपुर गेस्ट हाउस केस की सीबीआई जांच की मांग