अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर:-गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले के 269 लाभार्थियों को आवास का तोहफा दिया। इनमें से ज्यादातर के पास सिर छिपाने के लिए जगह नहीं थी। कोई छप्पर में गुजर-बसर कर रहा था तो कोई टिनशेड में। सभी के खातों में पहली किस्त के तौर पर 50-50 हजार रुपये भेजे गए। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत प्रदेश के 21,562 लाभार्थियों को आवास की पहली किस्त उनके खाते में भेजी। इसमें जिले के 269 लाभार्थी भी शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के हर लाभार्थी को शासन की सभी योजनाओं मसलन शौचालय, रसोई गैस, बिजली, आयुष्मान भारत, जीवन ज्योति और जीवन सुरक्षा आदि से संतृप्त करने के लिए अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने एनआईसी सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग से लाभार्थियों से संवाद भी किया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों को स्वरोजगार के किसी कार्यक्रम जैसे कि बकरी एवं मुर्गी पालन, डेयरी आदि से जोड़ा जाए। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि सभी लाभार्थियों के खातों में धन भेज दिया गया है। पैसे से घर बनाना, शौचालय भी
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुछ लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया। गोरखपुर से यह मौका जंगल कौड़िया ब्लॉक के बढ़नी गांव निवासी अक्षयवर को मिला। संवाद के दौरान अनुसूचित जाति के अक्षयवर ने मुख्यमंत्री को बताया कि दैवीय आपदा में उनका घर गिर गया। तब से सिर छिपाना मुश्किल हो रहा था। अब उनका भी घर बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पैसे दिए जा रहे हैं उससे सिर्फ घर ही नहीं, शौचालय भी बनवाना और उसका इस्तेमाल भी करना। इस पर अक्षयवर ने कहा कि वह शौचालय भी बनाएंगे।
More Stories
प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन
मैजिक पलटने से वाहन चालक समेत दो नर्तकियां घायल
महिला सुरक्षा टीम ने जीनियस पब्लिक स्कूल सिधुआँ स्थान में छात्राऔ को महिला सुरक्षा के बारे में किया जागरूक