November 12, 2024

फ़र्स्ट यूपी स्टेट अंदर 23 ओपन एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में जीता पदक—

Spread the love

दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी

देवरिया।

फ़र्स्ट यू.पी. स्टेट अंडर 23 ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2021 नेताजी सुभाष चन्द्र रीजनल सेंटर लखनऊ में बहादुर यादव मेमोरियल पी.जी.कॉलेज भटनी की छात्राएं स्नेहलता यादव ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक एवं पूजा वर्मा ने 10000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।बहादुर यादव कालेज की इन धविकाओं ने न सिर्फ अपने महाविद्यालय का नाम रौशन किया है बल्कि इस क्षेत्र का नाम भी किया है जिससे इनसे प्रेरणा लेकर और भी खेल प्रतिभाएं आगे बढ़ेंगी।बहादुर यादव कालेज खेल जगत में हमेशा से ही अग्रणी रहा है और यहां के छात्रों ने बहुत सी खेल प्रतियोगिताओ में अनेकों पदक जीतें हैं। इनकी इस कामयाबी के मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार यादव ,प्राचार्य डॉ विनोद कुमार यादव, टीम मैनेजर शिवशंकर मौर्य, टीम कोच प्रवीण कुमार शाही,प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र प्रताप विश्वकर्मा, दुर्गेश यादव, आदि सभी महाविद्यालय परिवार ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवम हार्दिक बधाई दी हैं।

86500cookie-checkफ़र्स्ट यूपी स्टेट अंदर 23 ओपन एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में जीता पदक—