तमकुहीराज। बीती रात्रि कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में पशु तस्करों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई, जिसमे दो पशु तस्कर घायल हुए हैं, जिन्हे घायल अवस्था में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चले कि तमकुहीराज थाना क्षेत्र अन्तर्गत श्याम पट्टी पुल गंडक नहर के पास पुलिस टीम मुखबिर के सूचना पर नाकाबंदी की हुई थी कि इसी बीच एक तेज रोशनी आते हुए दिखाई दिया, पुलिस टीम इधर उधर हट कर उक्त वाहन के आने की प्रतीक्षा करने लगी तब तक एक पिकप वाहन आई, जो पुलिस की घेराबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन अपने को चारो तरफ से घिरे देख उस पर सवार लोग गाड़ी खड़ी कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गई अपने सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दो पशु तस्करों की पैर में गोली लगी, जिन्हे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। वही पिकप वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही छः गोवंशीय पशु, अवैध शस्त्र, एक चार पहिया वाहन, दस हजार एक सौ तीस रुपये नगद आदि की बरामदगी की गई।
जानकारी रहे की घायल पशु तस्करों की पहचान लाल मोहम्मद अंसारी ऊर्फ लालू अंसारी पुत्र अब्दुल करीम अंसारी निवासी सरया खुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, असगर अली पुत्र वकील मियां निवासी सरया खुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के रूप में हुआ है। वही गिरफ्तार लाल मोहम्मद अंसारी ऊर्फ लालू अंसारी का अपराधिक इतिहास भी है। इसके ऊपर
धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना महुआडीह जनपद देवरिया में पहले से पंजीकृत है। इनके कब्जे से छः गोवंशीय पशु, दो नाजायज तमंचा 315 बोर, छः नाजायज जिन्दा कारतूस, चार फायर सुदा नाजायज़ खोखा कारतूस, एक चार पहिया वाहन अपराध में प्रयुक्त टाटा मैजिक लोडर बिना नंबर एक अपराध में प्रयुक्त कीपैड मोबइल, एक धारदार लोहे का बाँका, एक ठोस लकड़ी का गोलाकार ठिहा, रस्सी मजबूत, अपराध से अर्जित अवैध धन दस हजार एक सौ तीस रूपए नगद की बरामदगी हुई है।
यहां बताना लाजमी होगा कि प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित कुमार शर्मा मय टीम, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना मनोज कुमार पन्त मय टीम, प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान राज प्रकाश सिंह मय टीम, थानाध्यक्ष सेवरही श्रीप्रकाश राय मय टीम उपरोक्त मुठभेड़ में शामिल रहे।
More Stories
3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर