December 4, 2024

जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

Spread the love

दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी

देवरिया।पवित्र रक्षाबंधन का ऐतिहासिक त्योहार पूरे जिले में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में भाइयों ने अपनी बहनों से अपने कलाइयों में रक्षाबंधन बधवाया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर सुबह से ही राखी बांध कर उनसे अपनी सुरक्षा का वचन लिया। रक्षाबंधन पर्व के चलते बाजारों में रौनक जैसा नजारा दिखा तो वही लोगों के घरों में रिश्तेदारों का जमावड़ा देखा गया हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व अनादि काल से ही प्रचलन में है।राखी का दिन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में.रक्षाबंधन का दिन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है. ये एक ऐसा प्यारा रिश्ता होता है जिसमें प्यार भरी नोकझोंक हमेशा रहती है. फिर चाहे आप कितने भी बड़े हो जाएं. हर साल सावन मास की पूर्णिमा को राखी का त्योहार मनाया जाता है. आज के दिन बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी सुखी जीवन और लंबी उम्र की कामना करती हैं.हिंदू पंचांग के अनुसार, राखी का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिामा को मनाया जाता है. इसलिए इसे राखी पूर्णिमा भी कहते हैं।

86860cookie-checkजनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व