बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया। जनपद देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शेख सेमरी निवासी मो वसीम पुत्र नसरुदीन उम्र 20 वर्ष ने गमछा के सहारे पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
युवक के पिता के अनुसार वसीम मानसिक रूप बीमार था जिसकी दवा चल रही थी।युवक सुबह से ही घर से बाहर था शाम के समय कुछ बकरी चराने वाली औरते बकरी चराते चराते उधर चली गयी और युवक को फंदे से लटकता हुआ देखा तो शोर मचाने लगी।शोर सुनकर गाव के लोग दौड़े आये। आत्म हत्त्या की खबर धीरे धीरे जंगल मे आग की तरह फैल गयी।किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी सूचना पर बघौचघाट पुलिस मौके पर पहुँचकर लाश को अपने कब्जे मे ले ली।खबर लिखे जाने तक बघौचघाट थाने के उपनिरीक्षक रंजय कुमार, शुभम सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर मौज़ूद थे।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा