December 14, 2024

करोना कॉल समाधान दिवस में कुल सात मामले आए हुए थे जिसमें 6 का निस्तारण एक अवशेष

Spread the love

करोना कॉल समाधान दिवस में कुल सात मामले आए हुए थे जिसमें 6 का निस्तारण एक अवशेष

थानाध्यक्ष खड्डा थाना दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्या त्वरित कार्रवाई करने का दिया निर्देश
अमिट रेखा /खड्डा तहसील
जितेंद्र कुमार भारती

शनिवार के दिन जारी नई गाइडलाइन की अनुसार कोविड-19 का अनुपालन करते हुए पहला थाना समाधान दिवस खड्डा थाने पर थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव व एसाई भगवान सिंह व राजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया तथा अपनी अपनी समस्याओं से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया इस अवसर पर राजस्व कर्मी इन्द्रायण व बिपिन बिहारी लाल व हरिन्दर दिनेश सिंह अनिल चौहान अजित कुमार अमन कौशिक जयप्रकास सरोज व बिजेन्द्र सिंह मुरली मनोहर पांडे आदि लोग विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य विभाग के भी लोग मौजूद रहे जनता की शिकायत पत्र पर थानाध्यक्ष
रामकृष्ण यादव त्वरित कार्रवाई हेतू मातहत पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिया तथा राजस्व कर्मचारी को साथ लेकर मौके पर जाकर समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र पर आदेश कर हस्तगत करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किया इस अवसर पर क्षेत्र के फरियादी काफी तादाद उपस्थित रहे।

71480cookie-checkकरोना कॉल समाधान दिवस में कुल सात मामले आए हुए थे जिसमें 6 का निस्तारण एक अवशेष