October 4, 2024

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिले भर में मंदिर, मठ और आश्रमों में जाकर संतों का सम्मान किया गया

Spread the love

अमिट रेखा / राज पाठक
कुशीनगर

प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले भर में मंदिर,मठ और आश्रमों में जाकर संतों का सम्मान किया गया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने जिले में प्रत्येक संत को सम्मानित कर, उनका चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि जनपद के सभी चौंतीस मण्डलों में 280 मठ और मन्दिरों के सन्त और पुजारी को अंगवस्त्र व माला पहनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशिर्वाद प्राप्त किया इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के सभापति विजय बहादुर पाठक ने कुबेरस्थान शिव मंदिर,खन्वार दुर्गा मंदिर,जलपा माई मंदिर, राम-जानकी मठ कुशीनगर,कोट माता मंदिर और तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना कर वहां के पुजारी को अंगवस्त्र व माला पहनाकर चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, कुबेरस्थान शिव मंदिर के पुजारी राजकुमार गिरि, प्रदुम्न पाण्डेय, खन्वार दुर्गा मंदिर के पुजारी मस्ती बाबा, मुन्ना पाण्डेय,जलपा माई मंदिर के पुजारी जनार्दन मिश्र, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी, मंत्री विवेकानंद शुक्ल, मण्डल प्रभारी मोहन प्रसाद खरवार, राधेश्याम पाण्डेय, भीखम प्रसाद, धनन्जय तिवारी,परोप्रकाश उर्फ गोलू सिंह,दुर्गादयाल,सन्तलाल जायसवाल, विजय कुमार सोनी, शिवप्रसाद चौहान, राजकुमार शर्मा, राजेंद्र तिवारी, लल्लन चौरसिया, मनोज शर्मा, शैलेन्द्र तिवारी, डॉ पी के विश्वास, मार्कण्डेय दूबे,सुरेन्द्र गुप्ता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

71450cookie-checkभाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिले भर में मंदिर, मठ और आश्रमों में जाकर संतों का सम्मान किया गया