तहसील प्रभारी
देवरिया। दिन रविवार को केवड़ा निवासी सूरज पुत्र रामविलास का शव देवरिया के पुरवा चौराहे के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है अब युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है या फ़िर मौत का कोई और कारण है कहना मुश्किल है।अब सारा कुछ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद साफ हो पायेगा।
896210cookie-checkकेवड़ा निवासी युवक का सन्देहास्पद परिस्थिति में मिला शव–
More Stories
रात्रि सड़क गस्त पर निकले थाना प्रभारी से क्षेत्र में दिखा शान्ति का माहौल , मार्च के दौरान थानेदार दी चेतावनी
सोसाल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दहशत फैलाने वाले युवक को तरकुलवा थाना ने किया गिरफ्तार
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश