अमिट रेखा तहसील प्रभारी
देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी नगर में स्थित भटनी जंगली जालपा मंदिर के समीप गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है। लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण ही जल स्तर बढ़ रहा है । मंदिर के आसपास का पुल तथा राधा कृष्ण मंदिर का भी पिलर भी लगभग सम्पूर्ण रूप से डूबने के कगार पर है ।
धीरे-धीरे पानी अब मंदिर के भीतर आने में अग्रसर है जिससे जंगली जलपा माता प्रांगण में आए हुए श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । फिलहाल अभी मंदिर की स्थिति ठीक है तथा श्रद्धालु गढ़ श्रद्धा पूर्वक पूजा याचना के साथ मां जलपा का दर्शन कर रहे हैं । देवरिया जिला में आज कई जगह हल्की सी मध्यम बारिश हो रही है तथा कुछ स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछार भी हुई है ।
897610cookie-checkभटनी गंडक नदी का जलस्तर बढा नदी किनारे जाने से बच्चों को रखें दुर
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*