November 22, 2024

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य आरोग्य मेले का उद्घाटन

Spread the love

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य आरोग्य मेले का उद्घाटन

 नन्हे तिवारी

बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के विकासखंड पथरदेवा में आजादी के अमृत कलश महोत्सव के उपलक्ष्य में आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बाल विकास परियोजना पथरदेवा के स्टाल से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी के साथ में पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा एवं मुख्यचिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।जिलाधिकारी द्वारा स्टाल का अवलोकन किया गया साथ ही 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं एक बच्चे का अन्नप्राशन किया गया।अपने वक्तव्य में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य आम जनता छोटे बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी ना आये और स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा मिले।बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा दुबे ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सामने ही जिलाधिकारी महोदय से मानदेय ना आने के संबंध में चर्चा की इस पर जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आश्वस्त किया कि जल्दी मानदेय खाते तक आ जाएगा। आरोग्य मेले में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी कुमार गौतम,वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन शाही,प्रधान कुचया संजय सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह,बाल विकास परियोजना की मुख्यसेविका मीना देवी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरिता, रीता,प्रमिला,बी शाहिदा,प्रभावती देवी,रानी मिश्रा, हेमलता पांडेय, माधुरी, गुड़िया आदि उपस्थित रही।

117810cookie-checkजिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य आरोग्य मेले का उद्घाटन