गेहूं के पुआल में लगी आग किसी के हताहत की खबर नही
पीआरबी के जवानों ने दिखाई दिलेरी बुझाई आग
नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। स्थानीय थाना क्षेत्र में आज पूरे दिन आंग की खबरों को लेकर दहशत बनी रही हवा का कुछ ऐसा माहौल था कि पछुआ हवा अपने जोर-शोर में था इसी बीच पिपरा दाऊद में आग लगने की खबर 112 नंबर को मिली।और आग अपने पैर पसारने लगा पिपरा दाऊद में लगी आग गुरुमिहा अमरपुर होते हुए आनंद नगर घोटप में आकर बुझी। इस बीच तमाम गांव के लोग मिलकर पंपिंग सेट हरे पेड़ की टहनी से आग बुझाने का प्रयास करते दिखे इस बीच पीआरबी 1460 थाना बघौचघाट के कांस्टेबल नीतीश कुमार संतोष कुमार पाल चालक शैलेश शर्मा ने भी पंपिंग सेट में लगे पाइप के सहारे आग बुझाने का प्रयास करना चालू कर दिया इसी बीच सूचना पाकर थाना प्रभारी बघौचघाट उपेंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंच गये और सारे लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के जान माल की नुकसान की सूचना नहीं मिली।
More Stories
मेंदीपट्टी गाव में सुरेंद्र लाल का कदम पड़ते ही खिल उठा ग्रामीणों का चेहरा
युवक की बजनी थी सहनाई आचानक बरामद हुई लाश
ऑपरेशन संचार फेज-2” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आवंटित किये गये सीयूजी मोबाइल नंबर