December 4, 2024

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

Spread the love

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता “चैलेंजर कप” का फाइनल मुकाबला

कुशीनगर और देवरिया के महिला फुटबॉल टीमों के बीच खेला जाएगा शो मैच

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

 

अमिट रेखा/राजकिशोर जायसवाल/बनकटा बाजार कुशीनगर

       फाजिलनगर क्षेत्र के शंकर पटखौली चौरा खास स्थित खेल मैदान पर विगत 13 नवंबर से स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता चैलेंजर कप का मैच खेला जा रहा है, जिसमें जनपद कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर की  फुटबॉल टीमों के बीच क्व़ार्टर और सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। अपने सभी मुकाबलों को जीत कर पथरदेवा और बरियारपुर की टीम फाइनल मुकाबला में अपना जगह पक्का कर ली है। इस चैलेंजर कप का फाइनल मुकाबला उक्त दोनों टीमों के बीच गुरुवार 20 नवम्बर को खेला जाएगा। स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता कमेटी के संयोजक पूर्व ग्राम प्रधान कस्तूरबा विपिन यादव ने बताया कि उक्त टीमों का फाइनल मैच दिन के 2 बजे से खेला जाएगा उसके पूर्व दोपहर 12 बजे कुशीनगर और देवरिया के महिला फुटबॉल टीम के बीच शो मैच खेला जाएगा। शो मैच और फाइनल मुकाबला दोनों मैचों के उद्घाटन के मुख्य अतिथि क्रमशः सेंट जोसफ स्कूल फाजिलनगर के निदेशक सी0ओ0 जोश व फाजिलनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हसमुद्दीन अंसारी होंगे। कमेटी के अध्यक्ष अनिल गौतम पिंकू, उपाध्यक्ष मोसाहेब अंसारी, कोषाध्यक्ष अमरेश यादव, धनेश कुशवाहा, जे0पी0 कुशवाहा, नसरूल्लाह, प्रमोद वर्मा, मुख्तार अंसारी, राजू, रविन्द्र कुशवाहा, राहुल सिंह आदि लोग मैच की व्यवस्था संभालेंगे। मैच रेफरी बाबर अली, कमेंट्रेटर अशरफ अली, तस्लीम अंसारी और मोनू अंसारी होंगे।

170760cookie-checkपथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत