December 4, 2024

मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु

Spread the love

मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु

अमिट रेखा बघौचघाट देवरिया। स्थानीय थाना अंतर्गत कंचनपुर बघौचघाट मुख्य मार्ग पर जैदपट्टी के करीब एक बोलेरो और मोटर साइकिल की टक्कर इतनी जोरदार हुई की मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गये।मोटर साइकिल सुपर स्पेलेंडर पर चालक करन तिवारी पुत्र रामायन तिवारी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी बसडीला जद्दूधूरी थाना बघौचघाट व बाईक सवार रामनरेश शुक्ल पुत्र स्व0 भभुूूती शुक्ल उम्र करीब 89 वर्ष निवासी नोनियापट्टी थाना बघौचघाट जनपद देवरिया सवार थे।दुर्घटना मे दोनों मोटर साइकिल सवार सड़क पर गिर गए।किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी तुरंत ही उप निरीक्षक विकास विश्वकर्मा और सौरभ सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँच कर स्थानीय लोगो की मदद से एंबुलेंस बुलाकर चोटिल व्यक्तियों को जिला अस्पताल देवरिया भेजाp गया।इलाज के दौरान रामनरेश शुक्ल उपरोक्त की मृत्यु हो गयी जबकि बाईक चालक करन तिवारी सामान्य स्थिति मे है कुछ चोटे है जो सामान्य है।इस संबंध मे थाना प्रभारी प्रदीप अस्थाना ने बताया की दुर्घटना मे नोनियापट्टी निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है और एक की स्थिति समान्य है।दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को कब्ज़े मे ले लिया गया है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।

170460cookie-checkमोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु