December 6, 2024

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

Spread the love

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

 प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी पुलिस ने नहीं किया कोई कार्यवाही   

अमिट रेखा/लालबाबू/ देवरिया

     देवरिया जनपद में इन दिनों खनन मफियावो का बोल बाला है खनन मफियावो के इशारे पर भटनी पुलिस करती है कार्यवाही ! क्षेत्र के बेहरा डाबर गाँव निवासी सीमा सुरक्षा जवान को खनन माफियाओ ने दौड़ा-दौड़ा पिटा और लहूलुहान कर छोड़ा है, पीड़ित जवान न्याय पाने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है,जब देश का जवान ही सुरक्षित नहीं तो आम जनमानस का क्या! यह आम जन मानस में चर्चा का विषय बना हुवा है ।  

 मिली जानकारी के मुताबिक देवरिया जनपद भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गाँव निवासी मुकेश कुमार यादव सीमा सुरक्षा के जवान है उनका कहना हैं की हम अपने खेत में खनन माफियाओ द्वारा हो रहे मिट्टी खनन का विरोध किया तो दबंग खनन माफियाओ ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया फरियादी कि आवाज़ सुन ग्रामीण आये और बीच-बचाव किये। सीमा सुरक्षा बल के जवान के मुताबिक खनन में शामिल दर्जनों वाहनों पर नम्बर नहीं था। सीमा सुरक्षा के जवान मुकेश कुमार यादव ने थानेदार को तहरीर दिया लेकीन खनन माफियाओ के रसूख के आगे थानेदार ने जवान की एक नहीं सुनी सीमा सुरक्षा जवान का इलाज मेडिकल कालेज देवरिया में चल रहा हैं लेकीन पुलिस आरोपियों पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। यह पुलिस अधिकारी से कर्मचारियों पर सवालिया निसान हैं।कि योगी सरकार मफियावो का बोलबाला है माफियावो के सह पर थानों में होती है कार्यवाही क्या। आखिर कर फरियादी न्याय पाने के लिए कब कहा किसे मिले कि उसे न्याय मिल सके ।

170640cookie-checkखनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान