July 26, 2024

प्रार्थना पत्र का तुरंत निस्तारित होना सुनिश्चित करें – जितेंद्र प्रताप सिंह

Spread the love

प्रार्थना पत्र का तुरंत निस्तारित होना सुनिश्चित करें – जितेंद्र प्रताप सिंह

समाधान दिवस पर आये 20 मामले 5 का निस्तारण

 नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के थाना बघौचघाट मे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे 20 मामले आए इसमें मौके पर 5 मामले का निस्तारण हुआ।बाकी के मामले को संबंधित कर्मचारी को देकर जल्द ही निस्तारण के लिए निर्देशित किया । जिलाधिकारी जे पी सिंह ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रमुखता से हर प्रार्थना का निस्तारण किया जाय।राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जमीन संबंधी मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित कर विवाद को खत्म किया जाय।एक मामला तो ऐसा आया की जिलाधिकारी ने तुरंत ही तहसीलदार देवरिया आनंद कुमार नायक और थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मिश्रा को आदेशित किया कि मौके पर जाकर पीड़ित महिला के जमीन पर हुए अतिक्रमण को तुरंत ही खाली कराये।इसके बाद मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी और तहसीलदार ने महिला की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।बेलहम्मा बाजार में हुए एक झगड़े के मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने थाना प्रभारी बघौचघाट को निर्देशित किया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें। समाधान दिवस के मौके पर प्रभारी राजस्व निरीक्षक अशोक पांडे, लेखपाल दुर्गेश लाल श्रीवास्तव अशोक रामदास यादव मनोज सिंह, उप निरीक्षक लालजी यादव,सुमित कांत, का0 राहुल यादव प्रमोद कुमार यादव,राजीव कुमार, रत्नेश,अखिलानंद विनय, मनीष, संतोष मद्धेशिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

117850cookie-checkप्रार्थना पत्र का तुरंत निस्तारित होना सुनिश्चित करें – जितेंद्र प्रताप सिंह