अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
कोल्हुई थाना पर आज महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा कोल्हुई थाना क्षेत्र के करीब 80 चौकीदारों में कम्बल वितरण किया गया साथ चौकीदारों की सराहना भी की गई और गांव की हर सूचना को पुलिस से अवगत करने की बात कही गई।वही एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया की इस तरह का वितरण सभी थानों पर किया जा रहा है । इस मौके पर मनोज सिंह,सहित कोल्हुई पुलिस उपस्थित रही ।
236900cookie-checkएसपी प्रदीप गुप्ता ने कोल्हुई थाने पर चौकीदारों में बांटा कम्बल
More Stories
पुर्वाचल व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी के अगुवाई में मंडल अध्यक्ष से जुड़े व्यापारियों में किया दौरा,प्रांतीय सम्मेलन के लिए दिया निमंत्रण
कुशीनगर में पडरौना शहर सहित बाजारों में सज गई लाई भुजा की दुकानें
सिधुआ रेलवे लाइन के किनारे पर मिली युवती के शव की हुई पहचान,हुआ अंतिम संस्कार