अमित रेखा उमर फारुक उर्फ छोटे अंसारी
गोबराही कुशीनगर
:-रामकोला ब्लाक के सिधावे भड़कुड़वा का मामला
:-शुक्रवार को मतदान बूथ पर पहुच प्रदर्शन करते भड़कुड़वा के मतदाता
रामकोला ब्लॉक के गांव सिधावे के टोला भड़कुड़वा में बूथ को लेकर नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को बूथ केन्द्र पर पहुचकर प्रदर्शन कर विरोध जताया और मेरा गांव मेरा बूथ का नारा लगाते हुए भड़कुड़वा में बूथ नही तो वोट नही का नारेबाजी करते हुए सही कराने की मांग की।
ग्रामसभा सिधावे के टोला भड़कुड़वा में मतदान स्थल होने के वावजूद नही वार्ड संख्या 6,7,8 के 1340 मतदाता को सिधावे मतदान के भेजा जाता हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एडीएम, स्थानीय निकाय चुनाव कुशीनगर, और सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकोला को लिखित देने के वावजूद संशोधन नही किया । उसके बाद मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत करने पर केवल आश्वासन दिया गया। लेकिन निस्तारण नही हुआ। जनसुनवाई पोर्सटल पर फर्जी आख्या लगा निस्तारित दिखा दिया गया ।मतदाताओ का आरोप है कि जबसे बूथ बना सिधावे व भड़कुड़वा के मतदाता भड़कुड़वा प्राथमिक विद्यालय पर मतदान करते आ रहे। आज उसको जानबूझकर सिधावे मतदान केन्द्र बना दिया गया और भड़कुड़वा के मतदाताओ को सिधावे तथा सिधावे के मतदाताओ को भड़कुड़वा भेज दिया गया है जिससे दोनो टोलो के महिलाओ व बुजुर्ग मतदाताओ को दो किमी दूरी तय करनी पड़ेगी आने जाने मे असुविधा होगी इसलिए मतदान केन्द्र पूर्बवत रखा जाय।इसी को.लेकर नाराज भगवंत मद्धेशिया, मत्येंद्र प्रताप शाही, गौरव शाही, वीरेंद्र प्रजापति, राधेश्याम, शहनवाज, योगेंद्र सिंह, प्रेमलाल, शमसाद, सुबाष, रमेश, प्रिंस, धीरज आदि
ग्रामीणों ने बूथ पर प्रदर्शन कर बूथ नही तो वोट नही की नारेबाजी कर बूथ को संशोधन कराने की मांग की।
More Stories
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला
नगर पंचायत दुदही में सीलिंग की जमीन हो रहे अवैध निर्माण
मुख्य मंत्री के फरमान को ठेंगा दिखाते कुशीनगर के अधिकारी