September 8, 2024

सीमा सील की अवधि एक माह के लिए बढ़ी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज-15 दिसंबर तक बंद रहेगी नेपाल सीमा
क्रासर-नेपाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए लिया फैसला

सोनौली, महराजगंज:भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा फिर से एक माह के लिए बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दी गई है। इसके पहले 15 अक्टूबर से 16 नवंबर तक सीमा सील की घोषणा नेपाल सरकार ने किया था।
22 मार्च से सोनौली सीमा सील होने से आवागमन पर रोक लगी है। पिछले महीने में
नेपाल कैबिनेट की बैठक में 16 नवंबर को भारत नेपाल की सभी सीमा पर आवागमन सामान्य बनाने के लिए सहमति बनी थी। लेकिन गुरुवार को नेपाल कैबिनेट की बैठक के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए सीमा सील की अवधि एक माह के लिए बढ़ा दी गई है। अब नेपाल में प्रवेश करने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं 15 दिसंबर तक बंद रहेंगी।

सरकार के प्रवक्ता संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पर्वत गुरुंग ने बताया कि अभी भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसलिए एक माह के लिए नेपाल प्रवेश पर रोक है। नेपाली नागरिक नेपाल आने के लिए सरकार के निर्देशित स्थान से प्रवेश कर सकेंगे। वहीं विदेश में फंसे नागरिकों के लिए बचाव उड़ान नहीं भरने का फैसला किया है।

1270cookie-checkसीमा सील की अवधि एक माह के लिए बढ़ी