July 27, 2024

नौतनवा छठ घाटों पर अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

-नौतनवा रेलवे स्टेशन छठ घाट पर लगा प्रतिबंध
-नगर पालिका भुंडी मुहल्ला, डा.राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज व दोमुहान घाट पर सुरक्षा के इंतजाम
नौतनवा भुंडी मुहल्ला छठ घाट का निरीक्षण करते एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ अजय सिंह चौहान, चेयरमैन गुड्डू खान व ईओ वीरेंद्र कुमार राव।
नगर पालिका परिषद नौतनवा स्थित छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण गुरुवार को एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ अजय सिंह चौहान, चेयरमैन गुड्डू खान व ईओ वीरेंद्र कुमार ने किया। वहीं दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद इस वर्ष स्टेशन छठ घाट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन नगर पालिका के भुंडी मुहल्ला, डा.राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज व दोमुहान छठ घाट पर मनाया जाएगा। एसडीएम ने  पूजा स्थल की साफ-सफाई, बेरिकेडिंग, सैनिटाइजर आदि की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन को सौंपी है। सीओ ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी।

— रेलवे छठ घाट पर प्रतिबंध लगाने से श्रद्धालु मायूस: 
नौतनवा, महराजगंज: नगर पालिका में चार छठ घाटों में रेलवे स्टेशन नौतनवा का छठ घाट सबसे लोकप्रिय रहा है। कस्बे में सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन छठ घाट से ही पूजा अर्चना शुरू हुई थी। जहां नगर के अधिकतर महिलाएं, पुरुष व बच्चे पहुंच मेले का आनंद उठाते थे। अपनी जगह को कवर करने के लिए दीपावली से ही वेदी बनाकर नाम लिख देते थे। जहां सबसे अधिक भीड़, प्रशासन के इतंजाम, सजावट व जनप्रतिनिधियों का स्टाल लगते थे। पिछले वर्ष भी रेलवे ने रोक लगाई थी लेकिन अंतिम वर्ष का हवाला देते हुए स्थानीय प्रशासन ने अनुमति दे दी थी।

1240cookie-checkनौतनवा छठ घाटों पर अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण