November 22, 2024

एफपीओ के तत्वाधान मे गेंहू क्रय के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन

Spread the love

एफपीओ के तत्वाधान मे गेंहू क्रय के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन

कुशीनगर।।

सरकार द्वारा गेंहू क्रय के लिए चलाई जा रही योजना के तहत 23 अप्रैल 2022 को तमकुहीराज प्रोग्रेसिव फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय ग्राम चखनी खास, तमकुहीराज पर किसान को जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया. खाद्य विपणन निरीछक पंकज विश्वकर्मा ने बताया की गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो गयी है. श्री विश्वकर्मा ने बताया की किसान मित्र एप्प के माध्यम से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है । तमकुही एफ पी ओ के अधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि सरकार किसानो कि आय दुगुनी करने कि मंशा के अनुरूप बिचौलियों को हटा के किसानो को सरकारी क्रय केंद्र पर और अपने उत्पादन को प्रोसेस करने के लिए विभिन्न योजना चला रही है. विवेक मिश्रा ने किसानो को एफ पी ओ से जुड़ने के फायदे भी बताया. संतोष कुमार ने किसान मित्र एप्प पर रजिस्ट्रेशन प्रकिया का डेमो दिया, कार्यक्रम मे जिला के विपणन निरिक्षक, एफ पी ओ के डाइरेक्टर अखिलेश चंद्र, आशुतोष, और छेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे. कैंप मे 25 से ज्यादा किसानो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

117740cookie-checkएफपीओ के तत्वाधान मे गेंहू क्रय के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन