Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
January 13, 2025

Spread the love

नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज 10फरवरी 2021, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा 4.30 बजे पी0डब्लू0 डी0 द्वारा नव निर्मित सडक गौनरिया बाबू से शिकारपुर रोड तक निमार्ण का निरीक्षण कर गुववक्ता की जाच की गयी । सडक का कार्य पूर्ण हो चुका है । सडक निमार्ण में सामान्य समतली/नीची ऊची होने पर नाराजगी ब्यक्त किया तथा सडक लेबनिंग पर ध्यान देने हेतु अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया । यह सडक की लम्बाई 2 कि0मी0 लागत 1.37 लाख है । वर्तमान समय में कार्य पूर्ण किया जा चुका है । निर्माण कार्य की गुणवक्ता की जाच अधिशासी अभियन्ता जल निगम ए0के0अग्रवाल को दिया गया जिसे एक सप्ताह अन्तर्गत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।उक्त समय अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0सचिन कुमार,अधिशासी अभियन्ता जल निगम ए0के0अग्रवाल, अवर अभियन्ता,रामप्रवेश सिंह भी उपस्थित रहे ।

40190cookie-check