सिधुआ रेलवे लाइन के किनारे पर मिली युवती के शव की हुई पहचान,हुआ अंतिम संस्कार
अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर । पडरौना क्षेत्र के सिधुआ मिश्रौली गांव के निकट के रेलवे लाइन पर एक दिन पूर्व मिली युवती के शव की पहचान 25 वर्षीय अंजन कुमारी निवासी सरया गांव निवासी थाना कुबेरस्थान के रूप में हुई है पुलिस युवती की परिजनों से पूछताछ कर अंतिम संस्कार करा दिया है।
शनिवार की भोर में कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सिधुआ मिश्रौली गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे एक युवती का क्षतविक्षत शव पुलिस ने बरामद किया था। उसकी शिनाख्त नहीं होने से शव को मोर्चरी में रखा गया था। रबिवार को ग्राम सरया थाना कुबेर स्थान निवासी कमल प्रसाद की 25 वर्षीय आमिना के रूप में हुई है। इस संबंध में कोतवाली पडरौना के प्रभारी निरीक्षक रबि कुमार राय ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। युवती मानसिक रूप से बीमार थी, इसलिए घर से नाराज होकर निकल गई थी,और ट्रेन से कट गई थी,रविवार को लाश को परिजनों के माध्यम से अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…