बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन
सरकार का आत्म निर्भर बनो का नारा, देश मे नवयुवकों के भविष्य को डुबोने लगा- नेता रबुद्दीन
अमिट रेखा देवरिया/ बघौचघाट।
विधान सभा पथरदेवा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद रबुद्दीन ने साल के अंतिम दिन 31 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार दोपहर अपने बघौचघाट आवास पर पत्रकार से वार्ता की वार्ता में उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत कभी सोने की चिड़िया कहे जाने वाले देश के नाम से जाना जाता था, यहां संस्कृत की मंत्र विद्या सिखाई जाती थी। प्रत्येक धर्मो को मानने वाले लोगो के बीच उनके धर्मो की ज्ञान दी जाती थी। उच्च, नीच, भेद, भाव से हटकर लोगो के बीच आपसी प्रेम सौहार्द बनाई जाती थी। मगर आज भारत के भविष्य के नवयुवको का भविष्य खतरे में पड़ गया है। भारत एक कृषि प्रधान देश रहा है यहां के लोग अपने मेहनत के बल पर खेती गिरहस्ती कर के अपने बाल बच्चों का पालन पोषण करते आ रहे है। तथा बच्चों के लिए उचित शिक्षा की व्यवस्था करते रहे है। ताकि आने वाले समय मे उनके बाल बच्चे अधिकारी शिक्षक या बड़े कारोबारी बन सके । परन्तु जब से वर्तमान सरकार आयी है शिक्षा, बेरोजगारी और महंगाई की सूली पर लोगो को चढ़ा कर छोड़ दी है। महंगाई के चलते किसान अपने बच्चों को उचित शिक्षा का प्रबंध तक नही कर पा रहा है। इसी में सरकार का आत्म निर्भर बनो देश नारा नवयुवक छात्रों के लिए कड़ी चुनौती बन गया है। अब इस आत्म निर्भरता के चक्कर मे देश के नवयुवक छात्रों के द्वारा सोसाल मीडिया का सहारा लेकर अश्लील रील बन रहे है तथा अपने अश्लील पूर्ण रील को लाईक व्यू कमेंट बढाने चक्कर मे तथा पैसा कमाने के चक्कर मे देश की शिक्षा, लोक लाज, शर्म का नाश कर रहे है, आगे कहा अश्लील गीत , उनके गंदे कृत और अनेको अश्लील दृश्य का उपयोग रील में इस्तेमाल करने में लग गए है। तथा पैसा कमाने का नया नया जरिया हर रोज खोजते जा रहे है। लाईक व्यू कमेंट और पैसों कमाने के चक्कर मे अपने जीवन के संतुलित मार्ग को छोड़कर गलत राह पर चल पड़े है। क्योंकि उन्हें न तो मूल शिक्षा मिल पा रही है नही रोजी रोजगार ही सही ढंग से मिल पा रहा और नाही उनके परिवार को महंगाई से राहत मिल पा रही है। ताकि वे आगे की पढ़ाई शुद्ध ढंग से कर सके। कोई मूल मार्ग उनके जीवन के लिए अब सरल नही रहा गया है। जिसे अपनाकर वे आगे की पढ़ाई कर सके या कोई बड़े प्लेटफार्म को चुन सके। आज वर्तमान सरकार के द्वारा लोगो को सिर्फ पीड़ा और मानसिक चिंता ही मिल रही है तथा ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्र के नवयुवकों का मूल विकास वर्तमान सरकार में रुक गया है। सूत्र संवाद
More Stories
कप्तान के निर्देशानुसार बघौचघाट पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, किये चालान
शोक संदेश
गोरखपुर की बड़ी खबर छिनकू दुबे हत्या कांड का साजिश कर्ता व हत्या आरोपी गिरफ्तार