शोक संदेश
मान्यवर!
आपकी सभी श्रेष्टजन को भावपूर्ण अभिलाषा के साथ अवगत कराता हु की मेरे पूजनीय पिता स्वर्गीय गिरजा प्रसाद श्रीवास्तव ( ग्राम प्रधान ) मेंदीपट्टी जी का स्वर्गवास दिनांक 04 / 01/ 2025 को हो गया। स्व0 पिता जी का ब्रह्मभोज कार्यक्रम एवं श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन दिनांक 16/ 01/ 2025 को सम्पन्न होना सुनिश्चित किया गया है। पुनीत आत्मा के शान्ति हेतु मानस पाठ व पुण्य प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी सम्पन्न होना निश्चित है। अतः आप सभी समस्त श्रेष्ठ क्षेत्रीय ग्रामवासी , देवतुल्य जनता, अधिकारी ,पदाधिकारी, श्रेष्ठ नेता गणो से अनुरोध है कि आप अपना बहुमूल्य समय निकालकर अपनी चरण उपस्थिति इस पावन निश्चित दिन को मेरे दरवाजे पर रखकर मुझ सहित मेरे परिवार की अभिलाषा को पूर्ण करने की कृपा अवश्य करें।
निवेदन
सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव
अध्यक्ष
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर
ग्राम – मेंदीपट्टी, पथरदेवा , देवरिया।
More Stories
कप्तान के निर्देशानुसार बघौचघाट पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, किये चालान
गोरखपुर की बड़ी खबर छिनकू दुबे हत्या कांड का साजिश कर्ता व हत्या आरोपी गिरफ्तार
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन