September 16, 2024

विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी निवासी एक 58 वर्षीय व्यक्ति की नदी में डूबने से हुई मौत

Spread the love

 

विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी निवासी एक 58 वर्षीय व्यक्ति की नदी में डूबने से हुई मौत

 

अमिट रेखा

अरविंद कुमार तर्कशील

जंगल नौगांवा कुशीनगर

विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी निवासी एक 58 वर्षीय व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर विशुनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और बहुत खोजबीन के बाद नदी से शव को बरामद की। पुलिस पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

मिली जानकारी के अनुसार महेश्वर गिरि पुत्र बहारन गिरि उम्र करीब 58 वर्ष की बैकुंठपुर कोठी नदी में सोमवार को डूब कर मौत हो गई।जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से शव को ढूंढवाया और नदी से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

एक तरफ जहां पैर फिसलने से नदी में डूब कर मौत होने की बात सामने आ रही है वहीं दूसरी तरफ मृतक के पुत्र ने बताया कि विशुनपुरा थाने में तैनात एक सिपाही के द्वारा मारने पीटने की धमकी दी गई थी और रुपए की मांग की गई थी जिससे आहत होकर महेश्वर गिरी नदी में डूब कर अपनी जान दे दिए। जबकि इसी घटनाक्रम से जुड़ी एक और बात सामने आई मृतक का अपने पटीदारी में जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें मृतक पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था।जिसमें दरखास का हवाला देकर पुलिस मृतक के घर गई। जिसमें थाने के एक सिपाही का नाम सामने आ रहा है जो जांच का विषय है जिसके द्वारा मृतक को धमकाया गया मारने पीटने की बात कही गई और रुपए की मांग की गई। बहरहाल सभी घटनाओं की कड़ी अब तो पुलिस जांच में ही सामने आएगी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विशुनपुरा रामसहाय चौहान का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है दरखास पड़ने पर पुलिस तो जाती है।लेकिन इसमें सत्यता नहीं है।पैर फिसलने से डूबकर मौत होना पाया गया है

167580cookie-checkविशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी निवासी एक 58 वर्षीय व्यक्ति की नदी में डूबने से हुई मौत