February 19, 2025

विश्वविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष के प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रवेश; *अनारक्षित द्वितीय सूची, ईडब्ल्यूएस एवं विशेष क्षैतिज आरक्षण का प्रवेश आज*

Spread the love

 

विश्वविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष के प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रवेश; *अनारक्षित द्वितीय सूची, ईडब्ल्यूएस एवं विशेष क्षैतिज आरक्षण का प्रवेश आज*

 

अमिट रेखा राकेश तिवारी प्रभारी गोरखपुर

विश्वविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष 2024-25 का प्रथम दिवस प्रवेश दीक्षा भवन में सम्पन्न हुआ। आज अनारक्षित संवर्ग से कुल 197 प्रवेश किया गया। बी.ए. ऑफलाइन प्रथम दिवस प्रवेश कार्य अत्यंत सुगमता से संपन्न हुआ, इस दौरान कुलसचिव प्रो. शान्तनु रस्तोगी एवं डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे ने प्रवेश स्थल का दौरा किया और प्रवेश की प्रगति का जायज़ा लिया। प्रवेश सेल के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने भी प्रवेश स्थल दीक्षा भवन में निरीक्षण किया और प्रवेशार्थियों से बातचीत किया। डीएसडब्ल्यू ऑफिस ने प्रवेशार्थियों के लिए हेल्प डेस्क भी लगाया, जहां से ज़रूरी सूचनाएँ उन्हें दी जा रही थी। प्रवेश स्थल पर केवल प्रवेशार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था, जहाँ अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में नियंता प्रो सतीश चंद्र पाण्डेय पूरे समय मौजूद रहे। अभिभावकों के बैठने के लिए कन्वेंशन हॉल में व्यवस्था की गई थी।

 

उक्त जानकारी देते हुए प्रवेश समन्वयक प्रो. मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि आज दिनाँक 13/08/2024 को बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रातः 10:00 बजे 12:30 तक पूर्व के छूटे हुए एवं 92 अंक तक समस्त अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। अपराह्न 1:00 बजे से 3:30 बजे 90 अंक तक के प्रवेशार्थियों का प्रवेश होगा। पूर्वाह्न 10:30 से 3:30 बजे तक अनारक्षित संवर्ग के क्षैतिज आरक्षण (फ़्रीडम फाइटर, पीएच, वीएच, ईडीपी, केडब्ल्यूएस, केएम, डब्ल्यूडीपी) के समस्त अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। इसी के साथ अपराह्न 1:00 बजे से 3:30 बजे तक ईडब्ल्यूएस के समस्त अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। अनारक्षित संवर्ग के क्षैतिज आरक्षण वाले अभ्यर्थी आरक्षण से संबंधित मूल प्रपत्रों की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को अपने साथ अद्यतन प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। समस्त अन्यर्थी अपने मूल अंक प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र के साथ एक सेट फ़ोटोकॉपी अनिवार्य रूप से साथ लायें

गे।

167610cookie-checkविश्वविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष के प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रवेश; *अनारक्षित द्वितीय सूची, ईडब्ल्यूएस एवं विशेष क्षैतिज आरक्षण का प्रवेश आज*